¡Sorpréndeme!

क्या Sidharth Shukla Demise Reason बनी ये 2 Mistakes; WATCH VIDEO | Boldsky

2021-09-03 98 Dailymotion

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। कौई नहीं कह सकता कि इतने फिट दिखने वाले व्यक्ति को भी दिल का दौरान पड़ सकता है। फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले सिद्धार्थ को जिन में हर अपना आइकन मानता था। मगर, फिटनेस को कभी हल्के में ना लेने वाली सिद्धार्थ से भी एक गलती हो गई। दरअसल, सिद्धार्थ के जानकारों का कहना है कि वो हाई प्रोटीन डाइट को फॉलो कर रहे थे लेकिन प्रोटीन की अधिक मात्रा भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।

#SidharthShuklaFuneral #SidharthShuklaLastRites